हिन्दी-कविता
हत्यारी सडक
अतुल सती//
ऋषिकेश से लेकर
बद्रीनाथ तक
लेटी है नाग की तरह
जबडा फैलाये
हत्यारी सडक
राममार्ग 58
रोज माँगती है
भूखी नर भक्षणी शिकार
अब तक अनगिनत
कई हजार
नौजवान एक
15 दिन का ब्याहता
मिलकर लौटा था
कुछ घंटे पहले अपनी
नयी नवेली दुल्हनिया से
ला रहा था सवारी
जोशीमठ चाइं का नीरज
दीवार पर अटकी
सड़क की चट्टान का
शिकार हुआ
22-24 साल की उम्र में
पिछले ही साल …
यात्रा को जाते हेमकुंड
सिक्ख 16 कुचल गये
यात्री बस पलट गयी
सड़क के पार 32 मरे
दो लडके आल्टो सवार
बिरही गंगा बहे
जोशीमठ के उमेश भाई शाह
बच्चा साहित
अलकनन्दा में बिरही के पास
तोता घाटी
मौत की घाटी
लील गयी कितने ही
बेशकीमती जीवन
असमय
300 किलोमीटर की लम्बाई में
जगह -जगह हर मोड-मोड़
फन फैलाए
नाग की तरह
खडी कर दी है मौत
ड्सने को तैयार
कितने दीप बुझे
मजदूर बनाते हुए सड़क
दब गये चट्टान तले
डोजर पर बैठा
सड़क खोदता ड्राइवर
दब गया मलबे तले
सिरोबगड़ में
मजदूर, सड़क पार करते
पैदल जवान बच्चे
गाडियां कई
जोशीमठ ज़ीरो बैंड दुर्घटना
नगरासू बारात दुर्घटना
स्वीत दुर्घटना
नंदप्रयाग हाद्सा
मुल्या गांऊ
ऐसी सैकडों
ढूर्घटनाएं स्मृति में दर्ज हैं
जिनके लिये
रिकार्ड नहीं तलाशने पड़ते
बचपन से और उससे पहले से भी
पाताल गंगा बस हाद्सा
विष्णुप्रयाग बस हादसा
हनुमानचट्टी बस दुर्घटना
भैसोडा
ब्रहमपुरी, जहाँ ताउजी बारात के दूल्हे
उसके पिता समेत काल का ग्रास बने
हादसों की श्रृंखला है
बहुत से भूल भी गया होऊँ
पढते हुए कईयों को याद आ ज़ांय
कि मुश्किल ही कोई ऐसा हो कि
इस सड़क पार रहता हो और
दुर्घटना में उसका कोई जाने वाला ना हो
कभी गुजरिये रात को
तोता घाटी से
आपके दिमाग में कौंधती हैं
हाल में घटी घटनाएं
और फ़िर स्मृति में फ़िल्म की तरह सारी .,.
ये युद्ध में नहीं मरे
सीमा पर नहीं मरे
ये शहीद नहीं गिने जायेन्गे
कहाँ दर्ज होंगे ये
इनके लिये कौन देगा जवाब
किस पर आयद होगी
इन हत्याओं की जावाबदेही
ओ ह्त्यारी सड़क राजमार्ग 58 !!!
कवि- अतुल सती
Chalchitr ki bhaanti khaufnak chitr nahi katu saty ubharne mein kamyab rahi aapki kalam Atul ji badhai