हिन्दी-कविता

जादूगर खेल दिखाता है

जादूगर खेल दिखाता है
अपने कोट की जेब से
निकालता है एक सूर्ख फूल
और बदल देता है उसे पलक
झपकते ही नुकीले चाकू में
तुम्हें लगता है जादूगर
चाकू को फिर से फूल में बदल देगा
पर वो ऐसा नहीं करता
वो अब तक न जाने कितने
फूलों को चाकुओं में बदल चुका है।
जादूगर पूछता है कौन सी
मिठाई खाओगे
?
वो एक खाली डिब्बा
तुम्हारी ओर बढ़ाता है
तुमसे तुम्हारी जेब का
आखिरी बचा सिक्का उसमें डालने को कहता है
और हवा में कहीं मिठाई
की तस्वीर बनाता है
तुम्हारी जीभ के लार से
भरने तक के समय के बीच
मिठाई कहीं गुम हो जाती
है
तुम लार को भीतर घूटते
हो
कुछ पूछने को गला
खंखारते हो
तब तक नया खेल शुरू हो
जाता है।
जादूगर कहता है
मान लो तुम्हारा पड़ोसी
तुम्हें मारने को आए तो तुम क्या करोगे
?
तुम कहते हो, तुम्हारा पड़ोसी
एक दयालू आदमी है
जादूगर कहता है, मान लो
तुम कहते हो, आज तक कभी ऐसा
नहीं हुआ
जादूगर कहता है, मान लो मानने
में क्या जाता है
?
तुम पल भर के लिए मानने
को राजी होते हो
तुम्हारे मानते ही वह
तुम्हारे हाथ में हथियार देकर कहता है
इससे पहले कि वो तुम्हें
मारे
, तुम उसे मार डालो
जादूगर तुम्हारे डर से
अपने लिए हथियार खरीदता है।
जादूगर कहता है
वो दिन रात तुम्हारी
चिंता में जलता है
वो पल-पल तुम्हारे भले
की सोचता है
वो तुम्हें तथाकथित उन
कलाओं के बारे में बताता है
जिनसे कई सौ साल पहले
तुम्हारे पूर्वजों ने राज किया था
वो उन कलाओं को फिर से
तुम्हें सिखा देने का दावा करता है
वो बडे़-बडे़ पंडाल
लगाता है
लाउडस्पीकर पर गला फाड़
फाड़कर चिल्लाता है
भरी दोपहरी तुम्हें
तुम्हारे घरों से बुलाकर
स्वर्ग और नरक का भेद
बताता है
तुम्हारे बच्चों के
सिरों के ऊपर पैर रखकर भाषण देता है
तुम अपने बच्चों के
कंकालों की चरमराहट सुनते ही
उन्हें सहारा देने को
दौड़ लगाते हो
गुस्से और नफरत से
जादूगर की ओर देखते हो
तुम जादुगर से पूछना
चाहते हो उसने ऐसा क्यों किया
इस बीच जादूगर अदृश्य हो
जाता है
उसे दूसरी जगह अपना खेल
शुरू करने की देर हो रही होती है।
कविता रेखा
साभार- सुभाष तराण

                    ये जो निजाम है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button