हिन्दी-कविता
बसन्त (हिंदी कविता)
बसन्त
हर बार चले आते हो
ह्यूंद की ठिणी से निकल
गुनगुने माघ में
बुराँस सा सुर्ख होकर
बसन्त
दूर डांड्यों में
खिलखिलाती है फ्योंली
हल्की पौन के साथ इठलाते हुए
नई दुल्हन की तरह
बसन्त
तुम्हारे साथ
खेली जाती है होली
नये साल के पहले दिन
पूजी जाती है देहरी फूलों से
और/ हर बार शुरू होता है
एक नया सफर जिन्दगी का
बसन्त
तुम आना हर बार
अच्छा लगता है हम सभी को
तुम आना मौल्यार लेकर
ताकि
सर्द रातों की यादों को बिसरा सकूं
बसन्त तुम आना हर बार॥
सर्वाधिकार- धनेश कोठारी